IND vs BAN : Sachin Tendulkar, Sania Mirza likely to grace First Day-Night Test | वनइंडिया हिंदी

2019-11-02 38

INDvsBAN: Sachin Tendulkar, Viswanathan, Sania likely to grace First Day-Night Test. Legendary Sachin Tendulkar along with the chess wizard Viswanathan Anand and tennis ace Sania Mirza are likely to grace India’s first ever day/night Test against Bangladesh here at Eden Gardens from November 22-26. Already Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina has given her consent to the BCCI and will be attending the first day’s proceedings. Prime Minister Narendra Modi has also been sent an invite.

भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है..ये पहला मौका होगा जब भारत में डे-नाइट टेस्ट मैच होगा वहीं भारतीय टीम भी पहली बार पिंक बॉल से मैच खेलेगी..आपको बता दे डे-नाइट टेस्ट में लाल या सफेद नहीं बल्कि पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाता है..2015 में इसकी शुरुआत हुई थी. इस मैच को देखने के लिए खेल के कई दिग्गज खिलाडियों को बुलाया गया है..बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीसीसीआई को सहमति दी है कि वह टेस्ट मैच के पहले दिन यहां पहुंचेंगी..बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है..

#SachinTendulkar #INDvsBAN #DayNightTest